ABC ID Card Guides
Abc Card Kya Hai
Abc card ऐसा वर्चुअल कार्ड है जिसमें 12th Class के बाद एजुकेशन का शैक्षिक रिकार्ड एक वर्चुअल सर्वर पर स्टोर किया जाता है। यह सर्वर भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन स्टोर होता है। नई शिक्षा नीति 2020 के सुझाव पर लागू की गई है इसमें स्टूडेंट का शैक्षिक रिकार्ड रखा जाएगा
Abc Card Full Form
एबीसी कार्ड की फुल फॉर्म एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट है। इस कार्ड में 12 अंकों की एक वरिष्ठ पहचान संख्या होती है। जिस प्रकार से आधार कार्ड का यूजर्स होता है उसी प्रकार विद्यार्थियों को रिकॉर्ड देखने के लिए यह कार्ड उपयोग में लिया जाता है
ABC ID Card Registration Online:ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- एबीसी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट abc.gov.in पर विजिट करें
- ऑफिशल वेबसाइट ओपन होने के बाद माय अकाउंट पर क्लिक करें
- माय अकाउंट पर दो ऑप्शन मिलेंगे आपको स्टूडेंट वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

- स्टूडेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको डिजिलॉकर की आईडी के बारे में पूछा जाएगा
- अगर आपके पास डिजिलॉकर की आईडी नहीं बनी है तो सबसे पहले डिजिलॉकर की आईडी बनानी होगी ।इसके लिए न्यू यूजर साइन अप (2) पर क्लिक करें


- डिजिलॉकर की आईडी बनने के बाद मोबाइल नंबर एवं पिन से डिजिलॉकर को लॉगिन करना होगा

- डिजिलॉकर को ओपन होने के बाद सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा सर्च डॉक्यूमेंट में अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट लिखने पर सर्च रिजल्ट के अंदर एबीसी कार्ड ऑप्शन दिखाई देगा

- उसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल की जानकारी फाइल करनी होगी पर्सनल डिटेल फील करने के बाद Get Documents पर क्लिक करें

- Get Documents करने के बाद आपकी पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी जिसमें आपका एबीसीडी कार्ड होगा
Abc Card Login
- एबीसी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट abc.gov.in पर विजिट करें
- ऑफिशल वेबसाइट ओपन होने के बाद माय अकाउंट पर क्लिक करें
- माय अकाउंट पर दो ऑप्शन मिलेंगे आपको स्टूडेंट वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

- डिजिलॉकर ओपन होने के बाद मोबाइल नंबर एवं पिन से डिजिलॉकर को लॉगिन करना होगा

Abc ID Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
एबीसी कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए साथी ही एक्टिव मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भी होनी चाहिए
ABC ID Card Download /Abc Card Digilocker
- एबीसी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट abc.gov.in पर विजिट करें
- ऑफिशल वेबसाइट ओपन होने के बाद माय अकाउंट पर क्लिक करें
- माय अकाउंट पर दो ऑप्शन मिलेंगे आपको स्टूडेंट वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

- डिजिलॉकर ओपन होने के बाद मोबाइल नंबर एवं पिन से डिजिलॉकर को लॉगिन करना होगा

- डिजिलॉकर को ओपन होने के बाद सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा सर्च डॉक्यूमेंट में अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट लिखने पर सर्च रिजल्ट के अंदर एबीसी कार्ड ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप एबीसी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं

ABC ID Card Participating Institutions
एबीसी कार्ड बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने abcgov.in पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है| जिसमें से 1050 नेशनल एवं स्टेट यूनिवर्सिटी भी शामिल है इसके अलावा प्राइवेट यूनिवर्सिटी इंडिया के टॉप एजुकेशन संस्था जैसे IIT AIIMS IIM ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी एबीसी कार्ड बना सकते हैं। एबीसी कार्ड के ऑफिशल पोर्टल के अनुसार दिसंबर 2024 तक 1054571860 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है|

ABC ID Creation through QR Code Scanning
- एबीसी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट abc.gov.in पर विजिट करें
- ऑफिशल वेबसाइट ओपन होने के QR CODE को स्कैन करे Qr स्कैन करने के बाद प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप डाउनलोड होगा

- अगर आपके पास डिजिलॉकर की आईडी नहीं बनी है तो सबसे पहले डिजिलॉकर की आईडी बनानी होगी ।इसके लिए न्यू यूजर साइन अप पर क्लिक करें

- डिजिलॉकर की आईडी बनने के बाद मोबाइल नंबर एवं पिन से डिजिलॉकर को लॉगिन करना होगा

- डिजिलॉकर को ओपन होने के बाद सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा सर्च डॉक्यूमेंट में अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट लिखने पर सर्च रिजल्ट के अंदर एबीसी कार्ड ऑप्शन दिखाई देगा उसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल की जानकारी फाइल करनी होगी

- पर्सनल डिटेल फील करने के बाद Get Documents पर क्लिक करें

- Get Documents करने के बाद आपकी पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी जिसमें आपका एबीसीडी कार्ड होगा
ABC ID Card Download FAQs
Q1. एबीसी आईडी कार्ड कब तक वैलिड रहेगा
Ans.एबीसी कार्ड का रिकॉर्ड गवर्नमेंट के पास 7 साल तक रहता है।
Q2. एबीसी कार्ड कौन बना सकता है?
Ans. एबीसी कार्ड नई शिक्षा नीति के अनुसार अब सभी कॉलेज की विद्यार्थियों को बना होगा